उदयपुर / जेल में कोरोना विस्पोट, 31 कैदी और पॉजिटिव, कुल संक्रमित कैदियों की संख्या हुई 56

By: Pinki Sat, 04 July 2020 12:15:56

उदयपुर / जेल में कोरोना विस्पोट, 31 कैदी और पॉजिटिव, कुल संक्रमित कैदियों की संख्या हुई 56

उदयपुर जिला जेल दाे दिन में ही काेराेना संक्रमण का केंद्र बन चुका है। शुक्रवार काे 30 बंदी और एक प्रहरी काेराेना पाॅजिटिव मिले। यहां दाे दिन में 56 बंदी काेराेना संक्रमित हाे चुके हैं। जेल में 282 बंदी हैं। जेल में कोरोना के लगातार विस्फोट हाेने से जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। इधर, चिकित्सा विभाग इन मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने में ही उलझा हुआ है।

बंदियाें काे बाहर लाना सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है, ऐसे में जेल में ही अाइसाेलेशन वार्ड बना रखा है। सीएमएचओ डाॅ. वीके जैन ने बताया कि गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक जिलेभर में 222 नए सैंपल लिए गए। इनमें से जेल से 108 सैंपल लिए हैं, इनमें बंदी और जेल कर्मचारी शामिल हैं। दाे दिन बाद ही फिर इतनी संख्या में पाॅजिटिव आने से जेल प्रशासन, चिकित्सा और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

सीएमएचओ ने बताया कि 53 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन कर रखा है। 134 लोग होम क्वारेंटाइन में है। शुक्रवार को 91 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जेल में चिकित्सा विभाग की तरफ से चद्दर, साबुन, सेनिटाइजर, पीपीई किट भी उपलब्ध करवाए हैं, ताकि मरीजों तक जरूरी सामान पहुंचाया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

इससे पहले 25 और 29 जून को आर्म्स एक्ट के एक-एक अभियुक्त में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिले में अब 59 एक्टिव केस हैं। ये सभी केस 8 दिन में ही एक्टिव हुए हैं। अब तक 74 लाेग काेराेना पाॅजिटिव हाे चुके हैं।

जेल में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए शुक्रवार को डीआईजी रेंज जेल सुरेंद्र सिंह शेखावत प्रतापगढ़ पहुंचे। उन्होंने जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा से बात कर बंदियों के हाल भी जाने। उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिनों में बंदियों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो बैकअप प्लान तैयार किया गया है। सभी पॉजिटिव मरीजों के लिए जिला जेल को ही अस्पताल बना दिया जाएगा। जबकि निगेटिव मरीजों को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इस पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है।

बता दे, उदयपुर में कोरोना के अब तक 752 मामले सामने आ चुके है वहीं, तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर / पिता-पुत्र फंदे पर झूले, पत्नी को भी गला घोंटकर मारा, सुसाइड नोट में कर्ज बताई वजह

# बिहार / बढ़ते कोरोना के कदम, एक दिन में मिले 428 (+) मरीज, 11111 पहुंची संक्रमितों की संख्या

# देश में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 22721 नए मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6.45 लाख के पार; तमिलनाडु / 1 लाख के पार हुई मरीजों की संख्या

# देश में आज 444 लोगों की हुई मौत, महाराष्ट्र में 198 मरीजों ने तोड़ा दम; दिल्ली / कुल मौतों का आंकड़ा 3 हजार के करीब

# छत्तीसगढ़ / राज्य सरकार का दावा - रिकवरी के मामले में चौथे नंबर आया प्रदेश; आज मिले 40 मरीज

# हरियाणा / 494 नए मरीज मिले, 672 को मिली अस्पताल से छुट्टी; कुल संक्रमितों की संख्या हुई 16003

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com